• Mar 21 22

    नेशनल हार्ट इंस्टीट्यूट, नई दिल्ली में बच्चों से भेंट के दौरान श्री राज भट्ट सीईओ इलारा कैपिटल, लंदन साथ में डॉ ओ पी यादव सीईओ एन एच आई, विंग कमांडर बी जेना, श्रीमती चंद्रा जाडू व दीपा चुग


    बच्चे महत्वाकांक्षी बनें - श्री राज भट्ट सीईओ इलारा कैपिटल नेशनल हार्ट इंस्टीट्यूट, नई दिल्ली में


    ज़िन्दगी में जीत और हार तो हमारी सोच बनाती है, जो मान लेता है वो हार जाता है, को ठान लेता है वो जीत जाता है।

    आपके विचार व मुंह से निकले बोलों में आपका भविष्य छिपा होता है और आप कल कहां पहुंचेंगे यह आपकी विचारों व मुंह से निकलने वाले शब्दों से पता चलता है क्योंकि जो आप बोलते हैं, वह मन के भीतर छिपे विचारों की आवाज होती हैं।

    मेहनत हमेशा रंग लाती है, लेकिन आपको विश्वास होना चाहिए कि मै किसी भी काम को कर सकती हूं, इसलिए उस रहस्य को जानने कि कोशिश कीजिए, जों आपको सफलता का रास्ता दिखाएं। किसी भी लक्ष्य को हासिल करने के लिए मेहनत करना जरुरी है पर उससे कहीं ज्यादा जरूरी है कठिन परिस्थितियों में ख़ुद पर नियंत्रण रखना। परीक्षा सिर्फ आपके जीवन का एक हिस्सा है, इसे ज़िन्दगी ना बनाएं। सफलता के लिए विश्वास, विश्वास के लिए द्रढ़-संकल्प जरूरी है ज़िन्दगी एक दौड़ है, दौड़ है, तो होड़ है, लेकिन होड़ का मतलब फर्स्ट आना कतई नहीं है, बल्कि दौड़ना है दौड़ में बने रहने से आप किसी स्थान पर तो पहुचेंगे ही। सफलता का मूल्य मेहनत है, और काम में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन देने के बाद जितने और हारने का मौका भी आपके हाथों में है। इसलिए महत्वाकांक्षी बनिए, महत्वकांक्षा सफलता के पथ और मंजिल के बीच का सफर तय करने में हमेशा काम आती हैं।

    श्री राज भट्ट सीईओ इलारा कैपिटल लन्दन ने मुनश्यारी उत्तराखंड की दिव्या राणा के फुटबॉल खलेने के जूनून का जिक्र करते हुआ कहा कि "जुनून का होना सफलता की कुंजी है" क्योंकि यह एक ऐसा गुण है, जो आपके लिए सफलता के द्वार खोल देता है और हर चीज को संभव बना देता है, जुनून होने पर सामान्य व्यक्ति भी शिखर पर पहुंच सकता है, सफलता इस बात पर निर्भर नहीं करती है कि आप क्या करते हैं और क्या प्राप्त करते हैं, बल्कि इस बात पर ज्यादा निर्भर करती हैं की आपके अंदर जुनून कितना है। मुनश्यारी उत्तराखंड के एक छोटे से गांव से निकली 16 साल की दिव्या राणा महिला फुटबॉल में अपना जलवा विखेर रही है। उन्होंने बच्चों से महत्वाकांक्षी संकल्प लेने को कहा और अपने तमाम अनुभवों को बताते हुए कहा यदि आप महत्वाकांक्षी सोच के साथ जीवन मै आगे बढ़ोगे ईश्वर आपको कोई न कोई रास्ता अवश्य प्रदान करेगा।

    - By Mahipal Pilkhwal

EMERGENCY